संयुक्त रूप से आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस व हरियाली तीज कार्यक्रम
प्रग्नेश भट्ट
ईशा वर्मा तीज क्वीन व लावण्या केलकर को मानसून क्वीन का खिताब
कन्नौज। लायंस क्लब कन्नौज द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस एवं हरियाली तीज का कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित हुआ जिसमें ईशा वर्मा को तीज क्वीन चुना गया तथा लावण्या केलकर को मानसून क्वीन का खिताब मिला।
कार्यक्रम में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा राधा कृष्ण का नाट्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य किया गया साथ ही देशभक्ति के गाने गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। रिया दुबे, जया दुबे, रिमझिम दुबे, सेजल पाठक ने सभी श्रोताओ को अपनी ओर आकर्षित किया।
लायंस क्लब कन्नौज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाये ज्यादातर हरी साड़ी ही पहने नजर आईं। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक वर्मा, सचिव सर्वेश दुबे, सुनील कुमार दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे। लायंस क्लब की चेयर पर्सन बीनू दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का आभार जताया।