कन्नोज डीएम द्वारा मनरेगा पार्क का लोकार्पण
प्रज्ञेश प्रकाश भट्
कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा आज विकास विभाग द्वारा बनाये गये मनरेगा पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर विद्वान आचार्यो द्वारा पूजन अर्चन किया गया और जिलाधिकारी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा यह पार्क मनरेगा के द्वारा बनाया गया है और यहां बच्चो के लिए झूलने के लिए झूले व बच्चों के खेलने के लिए अन्य उपकरण लगाये गये हैं। पार्क का अवलोकन कर उन्होंने बनाये गये पार्क की सराहना की। उद्घाटन के दौरान तमाम नन्हे मुन्ने बच्चे खेलते नजर आये जिन्हें जिलाधिकारी ने टॉफी देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।