दोस्त के साथ देर रात बाहर निकलना युवक को पड़ा भारी, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली फिर हुआ ये…
बिहार के सीवान जिले में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने शख्स की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर नहर के पास की है. जब गांव के कुछ लोग नहर पर शौच के लिए पहुंचे तो युवक का शव देखकर सकते में आ गए.
मृतक युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर गांव निवासी बब्बन यादव के बेटे सिकंदर यादव (24) के रूप में हुई है, जो खरगी रामपुर में ही एक मोबाइल की दुकान चलाता था.
अज्ञात अपराधियों ने मृतक सिकंदर यादव के सिर में गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं, मृतक की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए नौतन थाने के चौकीदार रामचंद्र कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस ने हरपुर नहर के पास से शव बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिवान लेकर आया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.