Bigg Boss OTT: करण जौहर ने इस कंटेस्टेंट को दिया घर से बाहर जाने का आदेश, फिर हुआ ये…
बिग बॉस ओटीटी का पहला ‘संडे का वार’ एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग और ड्रामा से भरपूर रहा. होस्ट करण जौहर ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को तगड़ी फटकार लगाई. वह सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल पर भड़के.
करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल से यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें शो में नहीं रहना है, तो वह यहां से जा सकती हैं. हालांकि दिव्या ने ऐसा नहीं किया और करण की फटकार के बाद रोते हुए दिखाई दीं. दरअसल, दिव्या का पूरे हफ्ते किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं देखा गया.
दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी के पहले और दूसरे एपिसोड में को-कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से बहस के दौरान कहा कि उन्हें शो की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कई बार ऐसा कहा.
करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल को उनके एनॉइंग व्यवहार के लिए खूब फटकार लगाई. पहले तो दिव्या करण से भी कई बार बहस करती दिखीं, लेकिन बाद में रोने लगीं.