जल्द खत्म होगा इंतजार, Force Gurkha SUV टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ होगी लांच

फोर्स मोटर्स की ऑफ रोडिंग SUV Gurkha का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है. वहीं अब ये एसयूवी जल्द बाजार में दस्तक देगी.

ये एसयूवी कई बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है.नई गुरखा की कुछ तस्वीरें भी पिछले दिनों सामने आईं, जिनमें इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा.

इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. सेकेंड जेनरेशन गुरखा में BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 90bhp की पावर जेनरेट करता है.

इस गाड़ी में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे. भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button