ऐश्वर्या की कजिन की शादी का वीडियो आया सामने, दुल्हन को चुप कराने पहुंची Aaradhya Bachchan
बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फैन्स की फेवरेट जोड़ियो में से एक है. आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ शादियों और फंक्शन में नजर आती है.
अब ऐश्वर्या की कजिन की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या के बड़प्पन ने सभी के दिलों को छू लिया है.सामने आया वीडियो श्लोका की विदाई सेरेमनी का है.
विदाई के वक्त श्लोका अपनी मां के गले लगकर रोने लगती है. भांजी अराध्या के पास पहुंचती है तो आराध्या रोती हुई श्लोका को बहुत ही प्यार से चुप करवाते हुए नजर आती है.
वीडियो में वो कहती हुई सुन रही है कि, श्लोका आंटी रोइए मत रो, मैं वहां हूं ना. आराध्या की ये बात सुनकर वहां सभी लोग के चेहरों पर प्यारी सी मुस्का आ जाती है. आराध्या का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल भी हो रहा है.