टीवीएस ने नेपाल में लांच किया NTORQ 125 स्कूटर का बीएस-6 वर्जन, ये होगा इसका संभव मूल्य
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने नेपाल में अपने NTORQ 125 स्कूटर का बीएस-6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। NTORQ 125 cc सेगमेंट में भारतीय दोपहिया निर्माता की सबसे लोकप्रिय पेशकशों में से एक है।
टीवीएस का दावा है कि आरटी-फाई टेक्नोलॉजी को खास तौर पर सभी ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें राइडर को एक आरामदायक रेसिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
स्मार्ट फीचर्स स्कूटर के कुछ खास फीचर्स में TVS SmartXonnect सिस्टम और एक ब्लूटूथ इनेबल्ड मीटर कंसोल शामिल है जिसे TVS Connect मोबाइल एप से कनेक्ट किया जा सकता है।
टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का स्मार्टक्सोनेक्ट सिस्टम में अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर है। इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे कई कनेक्टिविटी फंक्शन शामिल हैं। टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का नेविगेशन फंक्शन में ‘सेव एड्रेस’ जैसा फीचर भी मिलता है।