इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली 1191 पदों पर भर्ती, जरुर देखें
पुलिस में इंटेलिजेंस ऑफिसर की नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. पंजाब पुलिस ने 1191 पदों पर भर्ती निकाली है.
महत्वपूर्ण तारीखें…
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 26 जुलाई, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 अगस्त 2021
पदों का विवरण
> कुल पद- 1191
> इंटेलिजेंस असिस्टेंट के लिए- 818 पद
> कांस्टेबल के लिए- 373 पद
आयु सीमा
पंजाब पुलिस द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
> इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से NIELIT (जिसे पहले DOEACC कहा जाता था) में ‘O’ स्तर का सर्टिफिकेट, या CS, IT, BCA, PGDCA या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन में B.Sc/B.Tech/BE की डिग्री होनी चाहिए.
> कॉन्स्टेबल (PBI) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है.
आवेदन शुल्क
> सामान्य वर्ग के लिए- 1000 रुपये
> एक्स सर्विसमैन के लिए- 400 रुपये
> EWS/SC/ST और बैकवर्ड क्लास के लिए- 550 रुपये