अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से बढ़ी BCCI की मुसीबत, IPL 2021 में खिलाड़ियों के खेलने पर संशय
अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच एक नई स्थिति मोड़ ले सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले उनके शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल राशिद खान और मोहम्मद नबी के भाग लेने पर अनिश्चितता बरकरार है।
मोहम्मद नबी और राशिद खान आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। इस दौरान बीसीसीआई के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने की उम्मीद है।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यक्रम के अनुसार इस महीने अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए वहां के दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का अभी कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
जहां तक राशिद खान की बात है तो वह अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान हैं। राशिद के अलावा मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान ऐसे क्रिकेटर हैं जो आईपीएल टीमों का नियमित हिस्सा हैं।
राशिद और नबी ने अफगानिस्तान के हालात पर दुनिया के नेताओं से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। क्योंकि अफगानिस्तान बीते दो दशक से सामाजिक और राजनीतिक दंश झेल रहा है।