औरैया रत्न पुरस्कार” व सम्मान निधि से विभूषित हुए आनन्द ० सम्मान निधि को जनहित व जरूरतमंद लोगों को किया समर्पित
ए, के, सिंह संवाददाता
जनपद औरैया
आज दिनांक 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे जिला प्रशासन औरैया द्वारा दिबियापुर स्थित नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत औरैया जनपद में वास्तविक रूप से जनहित की सेवाओं में तन्मयता से समर्पित लोगों को चयनित कर “औरैया रत्न” पुरस्कार व सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपनी शाखा के सदस्यों के साथ पूरी निष्ठा व लगन से समाज सेवा के क्षेत्र में जनहित के कार्य करने वाले एक विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट को मा. सुनील कुमार वर्मा जिलाधिकारी महोदय औरैया द्वारा ₹ 50,000/- सम्मान निधि एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह विचित्र पहल परिवार की टीम के प्रत्येक सदस्य की मेहनत का इनाम है। समिति को “औरैया रत्न” सम्मान प्राप्त होने पर संगठन के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ा है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने की अनोखी पहल प्रारंभ करने हेतु मा. जिलाधिकारी महोदय औरैया का हृदय से आभार व्यक्त किया है,*एक विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक “औरैया रत्न” आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जिला प्रशासन, औरैया द्वारा जो सम्मान निधि ₹ 50000 से प्राप्त हुई है, समूची धनराशि जनहित व जरूरतमंद लोगों को समर्पित की जाएगी, जिसके अंतर्गत बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के समीपवर्ती गांवों के पीड़ितों को ₹ 25000/- की बाढ़ राहत सामग्री जिसमें आटा, चावल, आलू, तेल, नमक मसाला, माचिस, मोमबत्ती, ब्रेड, बिस्कुट आदि से युक्त राहत पैकेट तैयार कर वितरित किये जाएंगे, जबकि सम्मान निधि की शेष धनराशि ₹ 25000/- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली सर्व समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरतमंद अविवाहित बालिकाओं के विवाह में समिति द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।* औरैया रत्न सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता निशी, अर्पित, कपिल गुप्ता, कुलदीप सोनी एडवोकेट, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, दीपक सोनी, आदित्य लक्षकार मौजूद रहे।