इस साल के अंत तक कार लवर्स के लिए लांच होगी टाटा मोटर्स की हॉर्नबिल एसयूवी, मिलेंगे ये सभी फीचर्स
अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा.
इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.
अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है.. कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद भी यात्री वालनों की मांग में उछाल देखा गया और टाटा मोटर्स ने इसका लाभ उठाने के लिए एक त्योहार के सीजन में एक आरामदायक इनवेंट्री बनाई है.