युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में एक 35 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि संजीव पुत्र प्रीतम सिंह का पत्नी से विवाद हुआ था वह बीते दिवस ही मायके चली गई तो संजीव ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात 10 बजे करीब उसका शव कमरे में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। मृतक की जेब से एक लिखा हुआ कागज वरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।