औरैया एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव को सम्मानित करेंगे डीजीपी
इटावा जनपद से स्थानांतरित होकर औरैया जनपद में पहुंचे उपनिरीक्षक एस ओ जी प्रभारी औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव को भी डीजीपी मुकुल गोयल ने प्लेटिनम से सम्मानित का एलान किया। इटावा क्राइम ब्रान्च में रहने के चलते उत्कृष्ट कार्यों के करने पर मिला सम्मान