किराने की दुकानों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा
किराने की दुकानों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनके कब्जे से 180 किलो सरसों का तेल 15 टीन रिफाइंड ऑयल,तीन चार पहिया वाहन तीन तमंचे और एक चाकू बरामद, एक दर्जन से अधिक जिलो में दे चुके है बारदात को अंजाम,फर्जी सिम से फोन करके दुकानदार को झांसे में लेकर सामान लेकर भाग निकलते थे शातिर

जनपद के सैफई थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी कामयावी मिली है पुलिस ने किराने और परचून की दुकानो से फ्राड कर सामान लेकर भागने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इन शातिरों का गैंग प्रदेश के 15-16 जिलों में सक्रिय होकर बड़े ही नये तरीके से बारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करता था इस गैंग के लोग फर्जी आई दीसे सिम लेकर दुकानदार कैफों करके भण्डारा या अन्यबड़े कार्यक्रम के लिए तेल घी डालडा औऱ रिफाइंड की बड़ी मात्रा में मांग करते थे दुकानदार भी बड़ा ग्राहक समझकर हा कह देता था फिर ये शातिर अपने चार पहिया वाहन लेकर सामान पैक करबाकर गाडियो मे रखवा लेते थे और आखिर में कुछ और सामान मंगवाने के नाम पर दुकानदार को झांसा देकर वहां से गाड़िया लेकर फरार हो जाते थे पुलिस के अनुसार इन शातिरों के गैंगने प्रदेश के पन्द्रह से सोलह जिलो में घटनाओ को अंजाम दिया है इनके अन्य भागे हुए साथियों को भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है फिलहाल ये पहला ऐसा गैंग हैजो बिल्कुल नहे तरीके से दुकानो से लूट की बारदात को अंजाम देता था पुलिस टीम को एस एस पी ने 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है

Related Articles

Back to top button