युवाओ ने वृद्धो को भोजन करा कर लिया आशीष।
प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्वतंत्रता दिवस पर मनाये गये
बुजुर्ग मित्रों के बीच आज पुन वृद्धाश्रम में युवाओं ने सौमित्र मिश्र माणिक्य के नेतृत्व में पहुँचकर उन सभी का स्नेह रूपी आशीष प्राप्त किया। अपने बुजुर्ग मित्रों का अपने युवा साथियों के साथ मिलकर भोजन के साथ गर्मागर्म सेवइयो से मूह मीठा कराया ।
इस अवसर पर सुमित शाह, मंगलम पान्डेय, शिवान्शु यादव, सहज, अनुपम वाजपेयी आदि लोग शामिल रहे।