अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित पुलिश ने एक को दबोचा
मथुरा से अजय ठाकुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील मय पुलिस टीम के साथ चैकिग के दौरान एक अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पवन पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम शंकरगढी थाना नौहझील मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही गिरफ्तार करने वाली टीम मे मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम थाना नौहझील मथुरा ,उ0नि0 श्री अरूण कुमार चौकी प्रभारी कौलाहार थाना नौहझील ।
आरक्षी 654 देवेन्द्र कुमार
आरक्षी 644 राजकुमार
आऱक्षी 1572 विमलेश कुमार