थाना गोवर्धन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा से अजय ठाकुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस चेकिंग के दौरान डीग अड्डा गोवर्धन से 02 मोटर साईकिल चोर मय 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया । मोटरसाईकिल चोरी के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 425/21 धारा 379 भदवि पंजीकृत था. अभियुक्त गणो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 14.08.2021 को उ0नि0 मनोज कुमार मय हमराही वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित के डीग अड्डा पर चेकिंग कर रहे थे तो एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना डीग की तरफ से आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उचित बल का प्रयोग कर पकड़ लिया. दौराने पूछताछ पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है और फर्जी नंबर प्लेट लगी है, जिसके सम्बंध मे थाना हाजा पर वादी श्री रामू सिंह पुत्र अमरसिंह नि0 मलसराय द्वारा दिनांक 05.07.2021 को मु0अ0स0 425/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत करवाया था.
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. अशोक पुत्र रनवीर नि0 बछगांव थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
2. राहुल पुत्र नवाब नि0 बछगांव थाना मगोर्रा जनपद मथुरा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक
1. मु0अ0सं0 425/21 धारा 379/411/420 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा
2. मु0अ0स0 316/20 धारा 379 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा
3. मु0अ0स0 317/20 धारा 379 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा
4. मु0अ0स0 319/20 धारा 41 सीआरपीसी थाना मगोर्रा मथुरा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल
1. मु0अ0सं0 425/21 धारा 379/ 411/420 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा
बरामदगी –
1- एक मोटरसाईकिल प्लेटिना बजाज रंग काला UP85AS2548 चैसिस न० MD2A18AZ3FPL34269
अधि0/ कर्म0 गणो के नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना गोवर्धन, मथुरा
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।
3. का0 2957 लोकेश थाना गोवर्धन, मथुरा
4. का0 762 अवनीश थाना गोवर्धन, मथुरा