75वाँ स्वतंत्रता दिवस पर डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज में ध्वाजारोहण किया गया
आज देश अपना 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव और प्रधानाचार्य श्री मनोज एम॰ एस॰ ने ध्वाजारोहण किया। और देश के स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद समेत सैकड़ो बलिदानों की याद दिलाई। इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार मिश्रा, श्री जयवीर सिंह चौहान, ब्रजेन्द शर्मा, राघवेन्द्र यादव, राहुल तिवारी, सचिन जैन, अनिल जादौन, अशोक मिश्रा, सोनाली बाजपेई, संध्या शिकरवार, दीक्षा भदौरिया, दीपाली सेंगर, वैदेही आदि ने अपने विचार रखे।
प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा की हम सब को अपने छात्र/छात्राओं को अपने वीर स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान से प्रेरित करना है। और उनको भविष्य के भारत का निर्माण करने के लायक बनाना है। हम सभी को अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ रहना है।
जय हिन्द जय भारत