पति राज कुंद्रा के काले धंधे का भंडा फूटने के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ये पोस्ट
आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर विवादों का सामना कर रहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दुनिया भर में मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
शिल्पा ने ये भी कहा कि, मैं एक गौरवान्वित कानून का पालन करने वाली भारतीय नागरिक हूं और पिछले 29 वर्षों से एक मेहनती पेशेवर हूं. लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है और मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. इसलिए, सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं आपसे इस समय में मेरे परिवार और ‘मेरे अधिकार’ का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.