73 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने मैराथन में युवाओं को पछाड़ा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आजादी के अमृत महोत्सव में देश के युवा बुजुर्ग बच्चे सभी बढ़-चढ़कर इस जश्न को मना रहे हैं. आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में बच्चों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.
पिछले 60 साल से मुलायम सिंह यादव को कभी भी कोई बीमारी नहीं हुई. वह दावे से कहते हैं कि, उनको आज तक सिरदर्द की शिकायत भी नहीं हुई है. कोरोना जैसी महामारी की विभीषिका के बीच भी वह अपने आप को फिट रखने में और बीमारियों से दूर रखने में बेहद सफल रहे हैं.
एलआईसी से रिटायर मुलायम सिंह यादव की माने तो वह मूलत: इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से कानपुर में रह रहे हैं. उनका शौक दौड़ना है और वह इस दौड़ को अभी तक उम्र के इस पड़ाव में जारी रखे हुए हैं.
क्रॉस कंट्री रेस में शामिल होने आए युवाओं की माने तो मुलायम सिंह यादव जैसे बुजुर्ग उनको वाकई प्रेरणा देते हैं और यह सिखाते हैं कि, जीवन के किसी भी पड़ाव पर हार नहीं माननी चाहिए और चुनौतियों को भी स्वीकार करना चाहिए.