लाडर्स में विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने किया कुछ ऐसा इशारा, खुद बताया इसका मतलब

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है। सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने सेलिब्रेशन स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर, सिराज ने कहा कि वे ऐसा आलोचकों के लिए करते हैं, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहते हैं। वे इन लोगों को अपनी गेंद से जवाब देना चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह आलोचकों के लिए हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं। मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।’

मैच में शानदार गेंदबाजी को लेकर सिराज ने कहा, ‘ इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है। हम लगातार सटीक लेथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। हमारी योजना एक ही लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करने की थी। मैं अपने रणजी ट्रॉफी के दिनों में भी लगातार एक स्पाट पर गेंदबाजी करता था। मेरी केवल यह योजना थी कि मैं लगातार एक जगह पर लगातार गेंद करने की कोशिश करूं।’

Related Articles

Back to top button