सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा इस एक्ट्रेस की बेटी का Report Card, जिसे देख फैंस के उड़े होश
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, और अपने परिवार से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. रवीना ने अपने इंस्टा पर ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी राशा थडानी के रिपोर्ट कार्ड पर गर्व महसूस कर रही हैं.
इस पोस्ट के साथ रवीना ने राशा का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सीढ़ियों पर डांस करते नजर आ रही है और अपने पिता फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी के साथ कार में मस्ती करती भी दिख रही है, कार का वीडियो उस वक्त है जब अनिल राशा का स्पैनिश के एग्जाम के लिए छोड़ने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि रवीना टंडन और गोविंदा एक साथ जल्द ही दिखाई दे सकते हैं. इसका एलान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया था. यही नहीं रवीना जल्द ही नेटफिलिक्स की सीरीज ‘अरण्य’ से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं.