मालदीव में कुछ इस तरह पति सैफ अली खान का 51वां बर्थडे मनाएंगी बेबो, किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का 16 अगस्त को जन्मदिन है. वह 51 साल के हो जाएंगे. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सैफ ने फिल्मों की शूटिंग से छोटा ब्रेक लिया है और वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताने जा रहे हैं.
सैफ अली खान इस साल अपने जन्मदिन पर एक आरामदायक पारिवारिक समय बिताने की सोच रहे हैं. वह काम से बहुत थक गए थे और आराम करने के लिए पॉज़ बटन को दबाना चाहते थे. लंबे समय के बाद यह उनका पहला ब्रेक होने जा रहा है क्योंकि वह थकाऊ शूटिंग शेड्यूल और अन्य वर्क कमिटमेंट के बीच काम कर रहे थे.”
इसलिए उन्होंने मालदीव वेकेशन की प्लानिंग की है. कपल अपने बच्चे टिम और जेह के साथ जाएंगे कोई और उनके साथ नहीं जाएगा. सैफ इस वेकेशन को परिवार के साथ ही सेलिब्रेट करना चाहते हैं. करीना और सैफ दोनों बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि यह जेह की पहली फैमिली आउटिंग होगी.