श्रेय सिंघल की प्री-वेडिंग पार्टी में इन बॉलीवुड स्टार्स ने लगाए चार-चाँद, तेजी से वायरल हो रहा ये विडियो
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में सिंगर श्रेय सिंघल की प्री-वेडिंग पार्टी में जमकर डांस करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह ने एक से बढ़कर गानों पर परफॉर्म किया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी शानदार डांस की प्रस्तुति दी. जाह्नवी का डांस वीडियो भी इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
आकांक्षा पुरी और जाह्नवी कपूर ने ‘गेंदा फूल और पनघट’ जैसे गानों पर डांस किया. वहीं, रणवीर सिंह श्रेय सिंघल के गाने दिल धड़कने दो, खली बली और जिगर दा टुकड़ा पर डांस करते नजर आए.
श्रेय सिंघल ने अबतक ‘जहां तुम हो’, ‘तू जुनूनियत’ और ‘आंख उठी’ जैसे गाने गाए हैं. उनकी सिंगिंग स्टाइल के कारण उनकी तुलना पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम से की जाती है. इससे पहले जाह्नवी को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था.