#SayNoToPlasticTiranga: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर Koo App की मुहीम को मिल रहा जनता का जबर्दस्त समर्थन
प्लास्टिक तिरंगा बंद करने के लिए देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक तिरंगे को लेकर कू ऐप (Koo App) पर चल रही मुहिम को देशभर से जोरदार समर्थन मिल रहा है.
हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कई समारोह के दौरान लोग प्लास्टिक के तिरंगे का इस्तेमाल करते हैं, लोग अपने बच्चों को भी प्लास्टिक के तिरंगे दे देते हैं. समारोह के बाद इन तिरंगों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है और जाने-अनजाने में लोग तिरंगे का अपमान कर बैठते हैं.
प्लास्टिक के तिरंगे का विघटन भी मुश्किल होता है जो हमारे पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है इसलिए प्लास्टिक के तिरंगे का प्रयोग ना कर के हम पर्यावरण को तो बचाते ही हैं साथ में तिरंगे की शान को भी बढ़ाते हैं.
जनता से भी कपड़े और कागज के तिरंगे इस्तेमाल करने की अपील की. कू ऐप की इस मुहिम का ऐसा असर हुआ कि #SayNoToPlasticTiranga और #PledgeOnKoo हैशटैग पूरे दिन स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू पर ट्रेंड करते रहे.