सडक पर घूरा डालने से रोकने के लिये एसडीएम से गुहार
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा बसैत के गांव नगला केवल निवासी श्याममोहन पुत्र रामगोपाल ने एसडीएम अनूपकुमार को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके गांव में मुख्य सउक पर गांव के कई लोग गोबर और घूरा डालते है। इस कारण जहां गंदगी फैल रही है। वहीं कई बार बाइक सवार भी फिसल कर गिर जाते है। वह स्वयं भी दो बार फिसल कर गिर चुके है जिससे उन्हैं चोटें आई थीं। कई लोग रास्ते में अपनी मवेशियों को भी बांधते हैं। उन्होंने मैन रोड पर मबेशी बांधने से रोकने तथा सडक पर घूरा फैंकने से रोकने की मांग की है।