मैनपुरी ब्लॉक को जनपद में टॉप स्थान दिलाना पहली प्राथमिकता-बीडीओ
पंकज
किशनी/मैनपुरी- नवागत बीडीओ रुक्मणी वर्मा ने ब्लॉक का चार्ज लेते अपनी मंशा साफ कर दी है।चार्ज लेने के बाद अधीनस्थों की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मी को अपना कार्य ईमानदारी से करना पड़ेगा।लपरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगी।
शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में उन्नाव से स्थान्तरण पर आई नवागत बीडीओ ने चार्ज लेने के बाद अधीनस्थों के जमकर पेच कसे। उन्होंने कहा कि जिले में इस ब्लॉक का टॉप रहना मेरी पहली प्राथमिकता प्रति सप्ताह बैठक होगी। जिसमे समीक्षा की जाएगी। मुझे काम चाहिए तभी टॉप पर आ पाएंगे, लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। कर्मचारी प्रयाप्त है केवल कम्प्यूटर आपरेटर की कमी है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से बताया जाएगा। ब्लॉक क्षेत्र में जिन गौशालाओ में गायों के खाने के लिए भूषा व मद समाप्त हो गया है। उस ग्रामसभा के प्रधान अपने पास से किसी फर्म से खरीद लें। डिमांड भेजी जा रही है आते ही भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अजय पांडेय, एकाउंटेंट रियाज खान, धनवेश यादव, उमेश यादव, ओमप्रकाश, सत्यम सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।