लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे टिंकू वर्मा ,रिंकू दोहरे
राजेश यादव पत्रकार, भरथना
भरथना विधान सभा क्षेत्र रनिया खिरिटी, ककरिया ,के अंतर्गत सहित कई गांव में बाढ़ से पीड़ित लोगों को घर घर नाग पंचमी के त्यौहार को देखते हुए उन्होंने 5kg आलू 5kg आटा 1kg,चना 1kg चीनी एक लीटर सरसों का तेल प्याज टमाटर धनिया मिर्ची बैंगन बच्चों के लिए बिस्कुट और जरूरतमंद राहत सामग्री वितरित की। यमुना और चम्बल के बढ़ते जलस्तर की वजह से यमुना व चम्बल के किनारे बसे दर्जनों गांव में तबाही का मंजर देखकर टिंकू वर्मा, सुशील चौधरी, रिंकू दोहरे ,भावुक हो उठे और उसी दिन से लगातार बाढ़ पीड़ितों को अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई उनकी दरियादिली देखकर पीड़ित गांव के लोग भावुक हो उठे ग्रामीण परिवारों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी इसी क्रम में आज रिंकू दोहरे ने यमुना नदी के किनारे बसे कुछ गांव में पीड़ितों की दास्तान सुनी इसके साथ ही उन पीड़ित गांव में राहत सामग्री पहुंचाकर वितरित की। टिंकू वर्मा ने कहा कि यहां बाढ़ से पीड़ित हुए लोगों की स्थिति दयनीय हो चुकी है, लोग बेघर हो चुके हैं । लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करके ये साबित कर दिया है कि एक बहुत अच्छे समाजसेवी हैं। राहत सामग्री वितरण करने मे सुशील चौधरी, टिंकू वर्मा ,रिंकू दोहरे, अभिषेक ,गोलू ,आंसू ,हिमांशु ,हैप्पी ,राकेश, अमर, अनुज ,अखिलेश, आदि लोग उपस्थित रहे।