औरैया,भाग्य नगर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया आजादी के 75वे वर्षगाँठ के अवसर पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आजादी के अम्रत महोत्सव के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास खंड भाग्यनगर के आमपुर ग्राम पंचायत के मजरा गुलाब पूरा के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोहित कुमार अध्यक्ष युवक मंगल दल आमपुर द्वारा अतिथियों को माल्यापर्ण करके किया गया तथा आजादी के अम्रत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान आमपुर दिनेश कुमार नायक राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के जिला सर संघ चालक रणवीर सिंह तथा विभाग मार्ग प्रमुख सुभाष शुक्ला प्राथमिक विद्यालय गुलाब पुर की प्रधानाध्यापक रश्मि जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनगर मो0 नफीस अहमद के साथ साथ बढ़ी संख्या में ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं बच्चे युवक मंगल दल व पीआरडी जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम में समस्त वक्ताओं द्वारा आजादी की व उसके लिए क्रांति करियो द्वारा किये संघषों को भाब पूर्वक तरीके से बताया गया समारोहों में उपस्थित रश्मि द्वारा महिला शासक्ति करण व बालिका शिक्षा को आजादी के लिए अनिवार्य तत्व बताया गया तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ जिला सर संघ चालक द्वारा आजादी के साथ साथ संस्कार व संस्कृति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला संस्करण विहीन युवा पीढ़ी आज की आजादी को खोती जा रही है। उनका कहना था कि संस्कार व संस्कृति को संरक्षण करके ही हम अपनी आजादी को संरक्षित रख सकते है। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने विकास खंड भाग्यनगर के युवाओं को विभागीय योजनाओं से ग्रामीण जनता को अवगत कराते हुए प्रधान ग्राम पंचायत आमपुर से सहयोग मांगा। समारोह के अंत मे प्रधान जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियो व अधिकारियों व कर्मचारियों युवक मंगल दल व पीआरडी तथा समस्त ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया तथा आजादी के तत्व को संरक्षित रखने में बहुमूल्य योगदान हेतु अपना सहयोग जारी रखने का वादा किया गया। समारोह में प्रमुख से ब्लॉक कमाण्डर हरिओम, रोहित दुबे, विनय कुमार, देवकी नंदन, जय नरायन, अंजनी कुमार, अखिलेश वर्षा चौहान सहित लगभग एक सैकड़ा लोग शामिल हुए।