औरैया, अमृत महोत्सव में बांटे गये योजनाओं के प्रमाणपत्र
ए के सिंह संवाददाता
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को विकासखंड सहार में प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं शिशुओं के अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सिंह व एडीओ पंचायत मोजूद रहे।