इटावा जसवंत नगर के युवक ने चौबिया क्षेत्र में फांसी लगाकर की आत्महत्या
सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने चौबिया थाना क्षेत्र के बीना गांव में पेट्रोल पंप के निकट नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय श्री निवास पुत्र गुरुप्रसाद जो शाहजहांपुर गांव का निवासी था अपनी ससुराल चौबिया थाना क्षेत्र के नगला बने में पत्नी से मिलने गया था उसकी पत्नी 8 महीने से अपने मायके में रह रही है। ग्रामीणों के अनुसार पति पत्नी का आपस में विवाद चल रहा था। श्रीनिवास अपनी ससुराल से कुछ दूर बीना स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पहुंचे। थानाध्यक्ष चौबिया मुकेश कुमार सोलंकी व कर्री चौकी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।