बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटे सपा कार्यकर्ता
इटावा- समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार तीसरे दिन भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाको में जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे है आज तीसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष अंसल यादव ने अपने साथियों के साथ अंदावा ,दिलीपनगर,चिन्डोली ,इक्नोरकी मड़या,भुजावली ,मुचयी बहादुरपुर आदि में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण की इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत जय प्रकाश दोहरे,सचिन यादव, पूर्व जिला अद्यक्ष राजीव यादव, कमलेश कठेरिया, राघवेंद्र गौतम, बीरु भदौरिया, उमेश यादव डुल्ले, मैजूद रहे