इटावा में घर के अंदर सांप निकलने से मचा हड़कंप
इटावा नगर क्षेत्र मे गंगा विहार कॉलोनी में स्थित घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।सांप की खबर पाकर लोगों का जमावड़ा लगने लगा घर के मुखिया कौशलेन्द्र सिंह ने वन विभाग को सूचित किया वन क्षेत्राधिकारी बसरेहर शिवप्रसाद ने जीव जंतुओं पर काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को दूरभाष पर सूचना दी। वन दरोगा अजीतपाल सिह को साथ लेकर मौके पर पहुंचें की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।
चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है। सांप अपने भोजन (चूहों कीड़े छिपकली) आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।