इटावा के जसवंतनगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सुबोध पाठक
जसवंतनगर। क्षेत्र के रायनगर गांव में 25 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव रायनगर निवासी 25 वर्षीय संजीव उर्फ महातिया पुत्र राकेश कुमार यादव खेती किसानी का काम करता था। बीते दिवस वह अपनी भैंस परसूपुरा मेले में 40 हजार रुपए की बेच कर आया था जिसमें दो हजार रूपए निकाल कर वाकी रूपए घर वालों को दे दिए थे। सुबह उसकी मां ने संजीव को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया गया है कि संजीव काफी समय से तनावग्रस्त था और कभी कभी शराब का नशा कर लेता था। इस कारण उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। मृतक अपने पीछे पत्नी व चार वर्षीय बेटे सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।