इटावा के जसवंतनगर में संयुक्त किसान सभा का हुआ आयोजन

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। किसान सेवा सहकारी समिति के तत्वावधान मे कृभको द्वारा आयेजित संयुक्त किसान सभा कार्यक्रम में किसानो को जानकारी दी गई तथा उन्हें बृक्षो का वितरण तथा जैविक लिक्विड खाद्य का भी वितरण निशुल्क किया गया।
मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत बीरेन्द्र कुमार ने काम्पोस्ट खाद के सम्बंध मे जानकारी देते हुये बताया कि इससे मिटटी की बनाबट मे सुधार होता है तथा मिटटी मे नमी का प्रतिशत भी बेहतर होता है , मिटटी का तापमान भी पर्याप्त नमी और बायु संचरण की बजय से सामान्य बना रहता है उन्होने बताया कि काम्पोस्ट को सभी प्रकार की फसलो मे उपयोग किया जा सकता है काम्पोस्ट को खुले मे भडांरित नही करना चाहिए तथा लंबे समय तक सीधे धूप में रखने से पौधो के पोषक तत्व कम हो जाते हैं। इसके अच्छे परिणामो के लिए इसे खेत मे डालने के तुंरत बाद मिटटी मे अच्छी तरह से मिलाना चाहिए। उन्होने एक दर्जन से ज्यादा किसानो को पीपल, अमरूद, नीम के पौथे वितरित किये तथा दो किसानो को जैविक लिक्विड खाद का भी वितरण निशुल्क किया।
इस दौरान एडीओ कॉपरेटिप आलोक कुमार, एडीओ पीपी कृष्ण मुरारी यादव, संस्था सचिव प्रियंका यादव, कृभको के क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र कुमार, कृभको केन्द्र प्रभारी अमित यादव किसान सेवा सहकारी समिति के विनोद कुमार, रामचन्द्र तिवारी रमेश चन्द्र, इन्द्रबीर तथा प्रवंध निदेशक प्रबेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button