इटावा के जसवंतनगर में प्रेमी से शादी करने से रोका तो महिला पहुंची थाने

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। प्रेमी से शादी करने में बाधक बने गांव के लोगों के खिलाफ युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्रीय गांव की एक युवती का कहना है कि वह सीधी सादी गरीब महिला है तथा घर पर रहकर अपना जीवन निर्वाह करती है विपक्षी शातिर किस्म के गुण्डा बदमाश व्यक्ति हैं इनका गाँव में गुन्डई व भारी आतंक है। 15 जून को विपक्षीगण ने उसके प्रेमी शैलेन्द्र की मारपीट करके घर से भगा दिया तथा धमकी दी कि साले गाँव मे आओगे तो जान से मार देंगे तथा तू उस लड़की से क्यों बात करता है। इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत की थी किंतु मुल्जिमान पकड़े नहीं गये बल्कि उल्टा सीधा कहते हैं तथा माँ बहिन की भद्दी -2 गालियाँ देते हैं।
युवती चाहती है कि उसे इज्जत से रहने दिया जाये तथा वह अपनी शादी शैलेन्द्र नाम के लड़के से करना चाहती है जबकि विपक्षीगण ने मारपीट करके शैलेन्द्र को घर से भगा दिया है। युवती की शैलेन्द्र से 8 साल से बातचीत हो रही है। युवती ने सेवाराम पुत्र तोताराम, देवेन्द्र पुत्र सेवाराम, पंकज पुत्र देवेन्द्र, नेमी चन्द पुत्र नामालूम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button