इटावा के जसवंतनगर में बसपा की बैठक हुई संपन्न
सुवोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के ग्राम नगला खुमान मे बहुजन समाज पार्टी की एक वैठक विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सेक्टर प्रभारी तथा संगठन के कार्यो के समीक्षा की गई बैठक मे अधिक से अधिक ब्राहणों को पार्टी से जोडने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य जोनल को ऑर्डिनेटर विनोद जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा ब्राहणों का उत्पीड़न हो रहा है बसपा सरकार में सभी का सम्मान था परन्तु वह अव उपेक्षित हो गये हैं आए दिन हत्यायें हो रही हैं यदि बसपा सरकार बनी तो सभी मामलो मे जांच कराई जायेगी और दंड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि बकेबर मे आगामी 21 अगस्त को बसपा द्वारा ब्राहमण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय महासचिव/राज्य सभा सांसद सतीश मिश्र होगें। उन्होने सभी सेक्टर प्रभारियो तथा बूथ कमेटियो के अध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ब्राहमणो को लेकर बहां पहुॅचे।
इस दौरान विद्या प्रकाश निगम को बसपा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर बसपा जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, जोन इंचार्ज सोनू उर्फ रबीन्द्र जाटव, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुशवाह, जिला संगठन मंत्री अमर सिंह राजपूत, दयाराम जाटव, शिवनाथ जाटव, ऋषि मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।