औरैया, 23 को लगेगी मत्स्य पालन हेतु तालाब के पट्टे की बोली

ए, के, सिंह संवाददाता

उप जिलाधिकारी सदर औरैया ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि तहसील औरैया के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े तालाबों एवं मनरेगा व अन्य योजना में बनाए गए तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा / आवंटन शासनादेश के अनुसार 2 हेक्टेयर से बड़े तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को व 2 हेक्टेयर से कम वाले तालाब मछुआ समुदाय के व्यक्ति को, मछुआ समुदाय के व्यक्ति द्वारा ना लेने पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के पात्र व्यक्तियों को शिविर के माध्यम से होगा। शिविर का आयोजन तहसील औरैया के सभाकक्ष में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। एक ही तालाब के इच्छुक पात्र व्यक्ति एक से अधिक होने पर उनके मध्य बोली द्वारा अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को पट्टा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button