गोवर्धन में जिओ मार्ट डिजिटल शोरूम का भव्य उद्घाटन
मथुरा से अजय ठाकुर
मोबाइल मार्केट में प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के बाद अब जिओ कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। मोबाइल बाजार के बाद अब कंपनी ने टीवी फ्रिज एसी किचन का सामान आदि उत्पादों के मार्केट में भी ग्राहकों तक अपनी पकड़ बनाने के लिए जिओ मार्ट डिजिटल नाम से नई स्कीम लॉन्च की है गोवर्धन में इसके पहले भव्य शोरूम का उद्घाटन हाथी दरवाजा स्थित जिओ सेंटर पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेम चंद शर्मा ने फीता काटकर जिओ मार्ट डिजिटल शोरूम का उद्घाटन किया । जिओ कंपनी के गोवर्धन क्षेत्र के मैनेजर विनायक शर्मा ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बाजार में भी अपनी पकड़ बनाने के उद्देश्य बहुत ही अच्छे डिस्काउंट पर टीवी एसी फ्रिज घरेलू उपकरण किचन का सामान आदि ग्राहकों के लिए मुहैया कराने जा रही है जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी और ग्राहकों को अच्छे सामान उचित दामों पर प्राप्त हो सकेंगे । इस अवसर पर संजू लालाजी दिलीप शर्मा राकेश शर्मा ध्रुव बोहरे नंदकिशोर तिवारी दीपक तिवारी भगवत सैनी आशिम बडोला विक्रम सिंह ठाकुर अंकुर बंसल विश्व मोहन संजय दास अजय तिवारी विनायक शर्मा चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे