फिरोजावाद स्वतंत्रता दिवस की परेड को लेकर रिहर्सल किया गया
नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का शुक्रवार को रिहर्सल किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने परेड़ की सलामी ली।
परेड का संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन हीरा लाल कनौजिया ने किया। एसएसपी ने परेड़ में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियो का टर्न आउट चैक किया। उन्होंने डायल-112 की बाइक एवं चार पहिया गाडियों के रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिए। यातायात के समस्त उपकरणों को चैक किया। तत्पश्चात उन्हीने पुलिस लाइन परिसर स्थित रेड़ियो शाखा, क्वार्टर गार्द, व्यायामशाला, भोजनालय, एमटी शाखा आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद, पीआरओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे