इटावा जनप्रतिनिधियों से कहने के बाद भी नहीं बन रही सड़क ग्रामीण परेशान
तरून तिवारी वकेवर
बकेवर/इटावा।
तहसील मुख्यालय चकरनगर की बसैया हार गांव में मुख्य सड़क से लगभग 600 मीटर पड़ी कच्ची सड़क जोकि सड़क बन जाने के बाद करीब 10 किलोमीटर का चक्कर भी बच जाएगा और यह रास्ता सीधे तहसील चकरनगर का मुख्य संपर्क मार्ग है जिसके लिए पूर्व प्रधान राम गोविंद तिवारी ने कई बार डीएम एसडीएम और विधायक सांसद को कई बार ज्ञापन दिया लेकिन सभी लोग अपनी आंखों पर गंधारी पट्टी बांधे बैठे हैं इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। इलाके की बसैया हर गांव के मुख्य सड़क सिद्धपुरा तक जाने के लिए बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था वही 600 मीटर जो रास्ता बसैयाहार के लिए आती है उसको नहीं बनाया गया इसीलिए गांव वालों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों और तहसील दिवस सहित जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश है।कहां कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वही रमन कांत तिवारी बड़े तिवारी हेतराम श्यामू तिवारी मोनू तिवारी दिलीप तिवारी मित्र उमेश तिवारी श्रीचंद राशन डीलर ने कहा कि गांव की बदहाली देखकर हम लोग सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे।