इटावा सौतेले बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की पिता की हत्या
गले मे फंदा लगाकर टांग दिया था म्रतक को ,आत्महत्या दिखाने का किया गया था प्रयास
पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेज जेल
-बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली सुल्तानपुर गांब के राजू उर्फ राजवीर ने 8 अगस्त को अपने घर मे फांसी लगाकर जान देदी इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पोस्टमार्टम में मामला हत्या का निकला पुलिस ने पूरी गम्भीरता के साथ मामले की पड़ताल की तो पूरा मामला खुल गया ,म्रतक राजू पर काफी कर्ज हो गया था जिसकी बजह से वो अपनी जमीन बेचने छह रहा था लेकिन उसका सौतेला बेटा संजीव जो रिस्ते में उसका भतीजा भी लगता था जमीन बेचने को लेकर दोनों के बीच बिबाद हो गया और इसी को लेकर संजीव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर राजू उर्फ़ राजवीर को फांसी का फंदा लगाकर फंदे से टांग दिया और आत्म हत्या करने की बात पुलिस को बताई लेकिन पुलिस ने मामले की सही पड़ताल करते हुए आज इस हत्या में शामिल म्रतक के सौतेले बेटे संजीव और उसकी पत्नी सुरभि को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया