इटावा के ऊसराहार  में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए

रिदौली गांव मे फर्जी आधार कार्ड बनाने बाली टीम को पकडकर संचालकों ने पुलिस को सौपा है संचालकों ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बाबजूद दूसरे प्रदेश की आईडी से बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड

तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बनाने बाली टीम के चार लोगो को जनसेवा केंद्र के संचालकों ने रिदौली गांव मे उस समय घेरकर पकड लिया जब पूरी टीम गांव मे तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी जनसेवा केंद्र के संचालक अवनीश यादव रमाकांत राजू संजीव सहित कई संचालकों ने बताया इस समय ताखा तहसील मे किसी भी जगह आधार कार्ड नही बन रहे हैं सभी जनसेवा केंद्रों पर नए आधार कार्ड बनाने पर पिछले काफी दिनो से प्रतिबंध लगा है लेकिन इसके बाबजूद पिछले दो दिनो से रिदौली गाव मे आधार कार्ड बनाने की सूचना मिल रही थी मौके पर पकडे लोगो के पास से लैपटाप कैमरा आखो का स्कैनर भी मिला है सभी संचालकों ने मिलकर पूरी टीम को पुलिस को सौप दिया है और उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी है संचालकों ने बताया पूरी टीम गांव में तीन सौ से पांच सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी इसके लिए जो यूपीआईडी का उपयोग किया जा रहा है वह प्रदेश से बाहर की प्रतीत हो रही है क्योंकि जब नए आधार बनाने पर प्रतिबंध है तो फिर ये टीम कैसे बना रही थी हो सकता है आईडी कौ हैक कर या फिर बाईपास कर फर्जी तरीके से आधार बनाए जा रहे हो और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आधार बनाने की योजना मे सेंध लगाई जा रही हो अब पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया पकडे गए लोगो से जो पूछताछ की जा रही है आधार बनानें की आईडी का पासवर्ड इनके पास नहीं मिला है इन सबके ऊपर कोई तीसरा व्यकित फोन पर ही पासवर्ड डालता था उसे जैसे ही टीम के पकडे जाने की सूचना मिली तो वह फरार हो गया मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button