इटावा समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आनन्द यादव उर्फ टंटी ने बाढ़ पीड़ित गांव 5 दिन के लिए लिया गोद
इटावा।उदी मोड़ के क्षेत्र में पड़ने वाला गांव बसवारा समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी एवं के के डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव उर्फ टंटी ने पांच दिन के लिये लिया गोद।
समाजवादी नेता आनंद यादव उर्फ टंटी ने कहा कि इटावा के उदी क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांवों में जमुना नदी और चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ जाने से उदी मोड़ के बढ़पुरा क्षेत्र के कई गांवों का बहुत भारी नुकशान हुआ ।जलस्तर बढ़ जाने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव के लोगो की मदद में लगे हुए ।आनंद यादव ने कहा कि जब तक जलस्तर नीचे नही हो जाता तब तक बसवारा गांव के लिए भोजन ,पानी का इंतजाम करवा दिया गया है।पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू यादव जिला पंचायत सदस्य,सपा नेता विनय यादव, दौलत सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य ,सपा नेता अजय यादव उर्फ जय महाराज,सुशील यादव उर्फ बबलू , जबर सिंह राजपूत पूर्व जिलापंचायत सदस्य,किसान यादव सिकंदरपुर मोहम्मद आमीन , भूपेंद्र सिंह बघेल बी डी सी ,एवं मुकेश यादव उर्फ छोटे बी डी सी , मड़ैया उमेश राजपूत उर्फ दुल्ले ,देवेंद्र मास्टर ,नीरज यादव प्रधान ,विपिन यादव ,अजय भदौरिया , ,आदि
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आंनद यादव उर्फ टंटी यादव ने अंत मे कहा कि समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित लोंगो की मदद करने के लिए तत्पर तैयार है और आगे भी जो भी मदद हम सब लोंगों से बनेगी उसे हम पूरा करेंगें।