जाह्नवी को कभी फिल्मों में काम नहीं करवाना चाहती थी श्रीदेवी, इस वजह से दोनों बेटियों के लिए थी बहुत पोज़ेसिव
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार और लाखों दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी को ‘हवा हवाई’ और ‘चांदनी’ के किरदार के तौर पर आज भी याद किया जाता है. 24 फरवरी, 2018 को अंतिम सांस लेने वाली श्रीदेवी की आज 58वीं जयंती मनाई जा रही है.
उनका कहना था कि ‘मैं एक पोज़ेसिव मां होने के बजाय एक बहुत ही प्रोटेक्टिव मां हूं. एक समय था जब मैंने सोचा था कि मेरी बेटियां शादी करके अपनी लाइफ में सैटल हो जाएं, लेकिन मैं यहां पर गलत थी. इसके साथ ही मैं यह भी चाहती थी कि मेरी बेटियां स्वतंत्र रहें और उस पेशे को अपनाएं जिसमें वह अपने पैरो पर खड़ी हो सकें.’
1996 में निर्माता बोनी कपूर से शादी के बाद उन्होंने फिल्म जगत से दूरी बना ली थी. एक इंट्रव्यू के दौरान उन्होने खुलासा किया था कि अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी की परवरिश का ध्यान रखने के कारण उन्होंने फिल्म जगत से ब्रेक ले लिया था.