प्रेगनेसी के दिनों में एक्ट्रेस नेहा धूपिया को करना पड़ा था बड़ी मुश्किलों का सामना, जमीन पर सोकर बिताए थे दिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, उन्होंने पिछले महीने ही सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था. नेहा ने अपने प्रेगनेसी दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि इस दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गईं थी. ये दौर परेशान करने वाला रहा.

इस इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया कि पहले अंगद बेदी कोरोना पॉजिटव हुए, जिसके बाद उन्होंने भी खुद में कोरोना के हल्के लक्षण महसूस किया. नेहा ने कहा कि “मैं इससे ज्यादा डरी नहीं, मुझे खुद को सबसे दूर रखना था, और आइसोलेट होना था.

ये वक्त अंगद, मेहर और मेरे स्टाफ के लिए काफी परेशान करने वाला रहा. मैं उस वक्त 24 दिन की प्रेगनेंट थी. और मुझे मेहर के साथ आइसोलेट होना था, वो भी ऐसे समय में जब दिल्ली में लगातार केसेस बढ़ रहे थे.”

नेहा ने कहा कि इस दौरान वो हमेशा मास्क पहनकर रखती थीं. “मेहर से दूर रहने के लिए मैं जमीन पर सोती थी. प्रेगनेंट होने की वजह से मुझे एक ही पॉजिशन में सोना होता था. मेहर मुझे जमीन पर सोता देख कहती कि मम्मा बेड पर आ जाओ यहां काफी जगह है.”

 

Related Articles

Back to top button