निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को युवक ने किया हैक, फर्जी तरीके से बनाए 10 हजार वोटर आईडी कार्ड

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। जिसके बाद फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए। जांच एजेंसियों ने पड़ताल की तो पता चला की सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने वेबसाइट को हैक किया है।

अभियुक्त विपुल से हुई पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ। साइबर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव की तहरीर पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई और विपुल सैनी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, वोटर आईडी बनाने का यह काम दो माह से चल रहा था। दो माह में 10 हजार से अधिक वोटर आईडी कार्ड तैयार किए गए। लेकिन, इसका कोई रिकाॅर्ड नहीं है।

एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली थी। मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त विपुल सैनी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button