आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नए मुकाम को किया हासिल, 55 हजार अंक के पार पहुंचा सेंसेक्स
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नए मुकाम को हासिल कर लिया। निफ्टी भी 16,450 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ये पहली बार है जब सेंसेक्स 55 हजार अंक के स्तर के पार कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में तेजी की एक वजह आर्थिक मोर्चे पर मिले अच्छे संकेत हैं। दरअसल, जुलाई महीने में खुदरा महंगाई नरम पड़कर 5.59 फीसदी रह गई। वहीं, औद्योगिक उत्पादन जून 2021 में एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 13.6 फीसदी बढ़ गया। ये आंकड़े इकोनॉमी के पटरी पर आने के संकेत दे रहे हैं।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 54,874 के अब तक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.15 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ रिकॉर्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ।