मैनपुरी के किशनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया भाग्यनगर में बुधवार की शाम दौड़ लगाने गए युबक को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे बो गंम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार को सैफई ले जा रहे थे कि रास्ते मे युवक की मौत हो गयी। जानकारी पर युबक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के चचेरे भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम को भेजा है।
क्षेत्र के ग्राम ग्राम खिरिया निवासी विनय अवस्थी पुत्र रमाकान्त अवस्थी ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम 7 बजे उसका 22 बर्षीय चचेरा भाई प्रबल अवस्थी पुत्र शुशील कुमार बरुआनद्दी रोड की तरफ दौड़ लगाने गया था। इसी बीच उनको सूचना मिली कि कोई अज्ञात वाहन प्रबल को टक्कर मारकर भाग गया है। जब मोके पर जाकर देखा तो प्रबल गंभीर हालात में सड़क पर पड़ा था। उपचार के लिए सैफई अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसने दम तोड दिया। जानकारी पर युवक के घर मे कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।