खेत पर अबैध निर्माण कराने पर एसडीएम से की शिकायत
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- सुरेश सिंह पुत्र रामरतन निवासी नगला रमई ने एसडीएम अनूपकुमार को प्रार्थनापत्र दिया है कि उनकी मां जलदेवी पत्नी पत्नी स्व0 रामरतन के नाम गांव में जमीन है। उक्त जमीन पर उनके विपक्षीगण सूरजसिंह,संतोष,मनोज,सत्यप्रकाश पुत्रगण कृपाशंकर उनकी जमीन पर अबैध निर्माण करा रहे हैं। उक्त प्रकरण के बारे में उन्होंने 26 जून को भी एक प्रार्थनापत्र एसडीएम को दिया था। तत्कालीन एसडीएम ने हल्का लेखपाल को प्रकरण को सुलझाने का निर्देश भी दिया था । पर लेखपाल ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने एसडीएम से बिपक्षीगणों को अबैध निर्माण करने से रोकने की मांग की है।